नई दिल्ली। Union Budget 2024:22 जुलाई से शुरु होने जा रहे संसद का मानसून सत्र के दूसरे दिन 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए लगातार सातवीं बार और नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा में पेश करेंगीं।उससे पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी।
Budget 2024: बजट में इन पर होगा फोकस
Budget 2024: इस बार आम बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर कुछ घोषणाएं हो सकती है। हालांकि,आयकर के मामले में राहत की उम्मीद कम है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इन्फ्रॉस्ट्रक्चर पर जोर, ग्रामीण और कृषि संबंधी आवंटन बढ़ने और सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाने की संभावना है।
Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिए थे संकेत
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी का ध्यान निवेश के जरिये लोगों के मान-सम्मान और बेहतर जीवन और रोजगार सुनिश्चित करने पर है।
Budget 2024: बजट में संभावित घोषणाएं
नई पेंशन प्रणाली: इसमें कुछ नई घोषणाएं होने की संभावना है।
आयुष्मान भारत योजना: सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी इस योजना में बदलाव हो सकते हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर: अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इस पर जोर रहेगा।
ग्रामीण और कृषि संबंधी आवंटन: इसमें वृद्धि की संभावना है।
सूक्ष्म और लघु उद्योग: इनके बढ़ावा के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।
70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए योजना में शामिल करने का संकेत।
लोगों के मान-सम्मान और बेहतर जीवन व रोजगार सुनिश्चित करने के लिए निवेश पर जोर।