नई दिल्ली
UIDAI का बिग टेक्नोलॉजी अपग्रेड…! नया आधार ऐप देगा ज्यादा सुरक्षा…मोबाइल नंबर अपडेट…? यहां देखें क्या होगा खास

नई दिल्ली, 23 सितंबर। UIDAI : आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अब तकनीक के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही है। UIDAI जल्द ही एक नया और अत्याधुनिक आधार ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की पुष्टि खुद UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने की है।
नया आधार ऐप में खास
UIDAI प्रमुख ने बताया कि नया ऐप पूरी तरह तैयार है और इसकी टेस्टिंग और डेमो प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। ऐप को अगले 2-3 महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इस नए ऐप में मिलेगा, आइडेंटिटी शेयरिंग फीचर- अब आधार डिटेल्स शेयर करना होगा और भी आसान। यूज़र परमिशन बेस्ड डेटा शेयरिंग- कोई भी जानकारी बिना आधार होल्डर की अनुमति के शेयर नहीं होगी। डिजिटल इंटरफेस- फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, सारी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से होगी।मोबाइल नंबर अपडेट अभी भी मैनुअल ही रहेगा
UIDAI के सीईओ ने साफ किया कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट कराना ऑनलाइन संभव नहीं है। यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है और इसे केवल आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से ही किया जा सकेगा। प्रोसेस- नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं
- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराएं
- नया मोबाइल नंबर अपडेट कराएं