Uncategorized

UGC Action on CG universities: IIIT समेत छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, यहां देखें लिस्ट

 

UGC Action on CG universities: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने छत्तीसगढ़ के कई नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाला है। राजधानी रायपुर के तीन  समेत प्रदेश के कुल 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।यूजीसी ने इस संबंध में इन यूनिवर्सिटीज को फाइनल रिमाइंडर जारी किया हैयूजीसी ने इस संबंध में इन यूनिवर्सिटीज को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है। यूजीसी ने जारी निर्देश में कहा कि जल्द ही संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं ताकि विद्यार्थियों से संबंधित प्रकरणों को आसानी से सुलझाया जा सके.जो विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल हैं, उन्हें UGC ने 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

 

CG NEWS : ED ने तीन IAS, एक विधायक, दो पूर्व मंत्रियों समेत 71 लोगों पर कोयला और शराब घोटाले में कराई FIR दर्ज..पढ़े किसके खिलाफ़…
UGC Action on CG universitiesजानकारी के अनुसार, इन विश्वविद्यालयों ने यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है, जिसके बाद इन सबको डिफाल्टर सूची में डाला गया है। यूजीसी ने इस संबंध में इन यूनिवर्सिटीज को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है। यूजीसी ने जारी निर्देश में कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं ताकि विद्यार्थियों से संबंधित प्रकरणों को आसानी से सुलझाया जा सके। जो विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल हैं, उन्हें UGC ने 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

Korba: गणतंत्र दिवस में सर्वश्रेष्ठ चुनी गई वन विभाग की झांकी..इन्हें मिला दूसरा और तीसरे का कृषि विभाग बना हकदार…

UGC Action on CG universities छत्तीसगढ़ के ये विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल

  1. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा
  2. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
  3. आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़
  4. छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय, अंजोरा दुर्ग
  5. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग
  6. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
  7. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
  8. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नया रायपुर
  9. महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय, पाटन
  10. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़
  11. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर

Related Articles

Back to top button