नई दिल्ली:US election results 2024 Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षण देश को उबरने में मदद करेगा. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है. मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा. ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.आपके लिए शरीर की हर सांस तक खड़ा रहूंगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देते , जिसके आप हकदार हैं. अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा.
5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती आज का काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं. कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिल हैं.
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकाबला कड़ा रहा, वोटों की गिनती में कमला हैरिस शुरुआती दौर में पिछड़ती नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने अंतर को पाटकर मुकाबला कड़ा कर दिया. लेकिन अंतत: डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है.
सात स्विंग स्टेट में एक नॉर्थ कैरोलिना ट्रंप जीत चुके हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में कहा जाता है कि सात स्विंग स्टेट में जो जीतता है उसे पूरे चुनाव में जीत मिल जाती है. अभी तक स्विंग स्टेट की परिस्थिति को देखा जाए तो सातों स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं. बता दें कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां पर किसी पार्टी के समर्थन का रिकॉर्ड नहीं है. यानी लोग पार्टी और प्रत्याशी के हिसाब से वोट करते हैं और समर्थन बदल जाता है.