
बिलासपुर/कोरबा, 09 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ में अब रेत खदानों का आबंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत कोरबा जिले के पांच रेत घाटों की नीलामी भी एमएसटीसी पोर्टल के जरिए की जाएगी।
खनिज साधन विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के अनुसार, ई-नीलामी प्रक्रिया की सभी चरण निविदा जारी करना, बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाना, तकनीकी पात्रता की जांच, लॉटरी और अधिमान्य बोलीदाता का चयन अब पूरी तरह एमएसटीसी पोर्टल पर ही संचालित होंगे।
इसी प्रक्रिया की जानकारी और प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर संभाग के इच्छुक बोलीकर्ताओं हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को अपराह्न 2:00 बजे से जल संसाधन विभाग, बिलासपुर के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण इच्छुक प्रतिभागियों के लिए खुला है और कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर ई-नीलामी प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।