
Train Cancelled: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल अंतर्गत सिरम टोली चौक पर 4 लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 5 मई से 30 मई तक निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए अलग-अलग तिथियों में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक किया जाएगा। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित सागारा रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
Train Cancelled: ये ट्रेनैं कैंसिल
इसके चलते 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को टाटानगर से नहीं चलेगी। साथ ही, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस – 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को बिलासपुर से नहीं चलेगी। 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस – 11 से 26 मई तक रद्द रहेगी।
Train Cancelled: ये ट्रेनैं डायवर्ट
इसके अलावा 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, कटक के रास्ते चलेगी। साथ ही 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 16 मई को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब होकर रवाना होगी।