रायपुर। Train Canceled List: रेलवे बोर्ड के आदेश पर रेल प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए जाने वाली एकमात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश पर 20 दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को देखते हुए आने-जाने वाली करीब 77 ट्रेनों को करीब 3 महीनें के लिए रद्द कर दिया है।
Train Canceled List: इसका कारण उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को बताया जा रहा है। जबकि इस रूट पर घने कोहरे के बावजूद उत्तर भारत की ओर बिलासपुर डिवीजन से प्रतिदिन 30 से अधिक मालगाड़ियां कोयला और अन्य सामानों को लेकर अप डाउन कर रही है, जिसके परिचालन यथावत रखा गया है।
Train Canceled List: बता दें कि सारनाथ एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ के लोग कुंभ के अलावा लोग पिंडदान और अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज, बनारस और गया तक सफर करते हैं। इसकी वजह से साल के 365 दिन सारनाथ एक्सप्रेस के गया तक सफर करते हैं।
Train Canceled List: इसकी वजह से साल के 365 दिन सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से लेकर स्लीपर कोच में वेटिंग की स्थिति बनी रहती है। कोहरे के कारण सारनाथ को 76 दिन तक बंद करने की वजह से सबसे अधिक परेशानी कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली है।