विरार/महाराष्ट्र, 28 अगस्त। Tragic Accident : विरार के विजय नगर इलाके में रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढहने से एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह हादसा बीते 30 घंटे पहले हुआ था, लेकिन अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर NDRF की 5वीं बटालियन, वसई-विरार महानगरपालिका, और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मासूम का जन्मदिन बना काल
हादसा उस वक्त हुआ जब जॉयल परिवार अपनी मासूम बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मना रहा था। घर को सजाया गया था, केक काटा गया, तस्वीरें ली गईं और रिश्तेदारों को भेजी गईं। लेकिन केक काटने के महज पांच मिनट बाद ही अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढह गया और उत्सव का माहौल मातम में बदल गया। इस हादसे में, मासूम उत्कर्षा और उनकी मां आरोही जॉयल की मौत हो गई। पिता ओंकार जॉयल अब तक लापता हैं, रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मलबे से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन पर उठे सवाल
वसई-विरार क्षेत्र में अवैध और अनधिकृत निर्माण कोई नई बात नहीं है। 15 दिन पहले भी एक अवैध निर्माण स्थल पर कांच की स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिल्डर और ज़मीन मालिक के खिलाफ केस
पुलिस ने इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार माने जा रहे बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और ज़मीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम धारा 52, 53, 54, भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 105 केस इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।