मध्यप्रदेश

Tractor falls Canal : टूटी पुलिया से नहर में गिरा ट्रैक्टर…3 किसानों की दर्दनाक मौत…धान की फसल बेचकर गांव लौट रहा था परिवार…यहां देखें Video

वर्षों से टूटी पुलिया मौत का कारण

भिंड, 10 दिसंबर। Tractor falls Canal : भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लहार-अजनार रोड पर नानपुरा गांव के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया। धान बेचकर घर लौट रहे किसानों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली टूटी हुई पुलिया से अनियंत्रित होकर नहर (बम्बा) में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

धान बेचकर लौट रहे थे किसान

जानकारी के अनुसार रावतपुरा सानी गांव के एक ही परिवार के तीन किसान लहार में अपनी धान की फसल बेचकर वापस गांव लौट रहे थे। रात के समय नानपुरा गांव के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर टूटी पुलिया से नीचे नहर में जा गिरी, जिसमें सवार तीनों लोग पानी में डूब गए।

मृतकों में दो सगे भाई और एक पुत्र

हादसे में मारे गए तीनों किसान एक ही परिवार के थे। झिंगुरी सिंह (80 साल), बलबीर सिंह (70 साल) दोनों भाई थे, जबकि शेविन सिंह (35 साल) झिंगुरी सिंह का बेटा था।

वर्षों से टूटी पुलिया मौत का कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस पुलिया से ट्रैक्टर गिरा, वह वर्षों से टूटी (Tractor falls into canal) हुई है। गांववालों का कहना है कि इसी क्षतिग्रस्त पुलिया में अब तक दर्जनों वाहन गिर चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा पुलिया का निर्माण या मरम्मत नहीं कराया गया है। स्थानीय लोगों में हादसे के बाद भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक और परिवार ने अपने तीन सदस्यों को खो दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button