छत्तीसगढ़
रायपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक समेत तीन अधिकारी किए गए निलंबित
![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/01/raipur-central-jail-1-780x470.jpg)
रायपुर। राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुए विवाद के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जेल प्रशासन ने सहायक अधीक्षक गायकवाड़ समेत आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप साबित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।