एमपी। कलेक्टर सतेंद्र सिंह शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम किए जा रहे हैं, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी जिलाधीश के आदेशों की अवहेलना कर देते हैं.
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने जब डीईओ से किसी विषय पर जानकारी मांगी तो डीईओ जानकारी नहीं दे पाए. इस लापरवाही को देखकर कलेक्टर भड़क गए. कलेक्टर ने डीईओ से पूछा, जब एक शिक्षा विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं तो अब तक सस्पेंड क्यों नहीं किया गया?
डीईओ ने केवल नोटिस की औपचारिकता निभाते हुए कर्मचारी को बचाने की कोशिश की जिसे देखकर कलेक्टर नाराज हो गए. कलेक्टर ने इसे भ्रष्टाचार का मामला माना.
डीईओ को फटकार लगाने वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है. जब पूछा गया कि आखिर फटकार लगाने की क्या वजह रही? तो कलेक्टर ने कहा कि डीईओ अपने स्तर पर ही नोटिस देकर कार्रवाई को निपटाने का काम करते हैं.
गुना में शिक्षा विभाग के बदतर हालात हैं. खुद केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिक्षा विभाग के रवैए को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. सरकारी स्कूलों की बदहाल व्यवस्था में सुधार के लिए सिंधिया ने कलेक्टर को निर्देश भी दिए थे.
कलेक्टर अब शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण शिक्षा विभाग का सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो गया है.