
सीधी। यूटूबर लीला साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह इंटरनेट मीडिया के जरिए स्थानीय सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा से सड़क निर्माण के लिए किए गए वादे को याद दिलाया है। सांसद ने इसका जबाब भी दिया है। सांसद ने कहा कि सड़क का निर्माण एक प्रकिया है। जिसे लेकर विभाग से बातचीत की जा रही है। रही बात गर्भवती महिलाओं की उसका डेट फिक्स रहता है। हम उन्हें समय से पहले भर्ती कराने की व्यवस्था करेंगे। हमारी सरकार सक्षम है।
A video of Leela Sahu from Sidhi, Madhya Pradesh is going viral in which two pregnant women can be seen accusing the government and the MP of making false claims of building a road. pic.twitter.com/k50MAcjFMu
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) July 6, 2025
लीला साहू लगातार कर रही है सड़क की मांग
बता दें कि लीला साहू रामपुर नैकिन विकासखंड के खड्डी बगैहा टोला की 10 किमी सड़क निर्माण के लिए आएं दिन वीडियो के जरिए मांग कर रही हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री से भी मांग कर चुकी हैं। खास बात तो यह है कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले में कहा कि वह कोई भी वीडियो बनाकर इंटरनेट वायरल कर देगा तो क्या सड़क बन जाएंगी। सड़क निर्माण की एक प्रकिया होती है। तब जाकर सड़क का निर्माण किया जाता है।
बरसात में दलदल बन जाती है सड़क
मझौली और रामपुर नैकिन तहसील को जोड़ने वाली यह सड़क लगभग 30 गांवों के लिए जीवनरेखा है, जो बरसात में दलदल बन जाती है। पहली बार नहीं है लगातार जन समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने बदहाल सड़कों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। हालांकि सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।