Camera Found in Ladies Toilet : मिडिल स्कूल के लेडीज टॉयलेट में मिला कैमरा…! लैपटॉप में देखता था VIDEO
संकुल समन्वयक और प्रधान पाठक गिरफ्तार

रायपुर, 02 जुलाई। Camera Found in Ladies Toilet : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी स्थित एक मिडिल स्कूल से बेहद चौंकाने और शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक चालू हालत में छिपा मोबाइल फोन पाया, जो वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। जब मामले की पड़ताल हुई तो सामने आया कि यह घिनौना कृत्य स्कूल के संकुल समन्वयक और प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू द्वारा किया जा रहा था।
शिक्षिकाओं के उड़े होश
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब स्कूल की महिला शिक्षिकाएं वॉशरूम में गईं और वहां एक संदिग्ध मोबाइल फोन पड़ा देखा। मोबाइल को उठाकर देखा गया तो वह रिकॉर्डिंग मोड में था, जिसे देखकर शिक्षिकाओं के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य स्टाफ और परिजनों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में की गई।
आरोपी ने कबूला जुर्म, दो महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
तिल्दा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि पुलिस जांच में आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बना रहा था और उन्हें दूसरे मोबाइल व लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था।
डिलीट वीडियो और मोबाइल जांच
पुलिस द्वारा जब मोबाइल की तकनीकी जांच की गई तो रिकॉर्डेड वीडियो डिलीट पाए गए। अब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सायबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि आरोपी ने वीडियो का किसी अन्य माध्यम से दुरुपयोग तो नहीं किया।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईटी एक्ट, महिला गरिमा के उल्लंघन और गोपनीयता भंग जैसे गंभीर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग (Camera Found in Ladies Toilet) में भी हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विभागीय जांच भी चलाई जाएगी।