
बरेली। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने और चूहों की बलि देने जैसे अजीब व्यवहार के कारण मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा को उनके पद से हटा दिया गया है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
26 जनवरी को मुरादाबाद में तैनात रोहन झा चर्चा में आए जब उन्होंने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताना शुरू किया। उनके बारे में बताया गया कि वह चूहों की बलि देते और कछुओं पर मोमबत्ती लगाते थे। इसके अलावा, वह कभी परेड ग्राउंड में तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे जीवित करने का दावा करते।
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य की जांच
उनके इस व्यवहार से वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए। जैसे ही यह मामला मीडिया में आया, डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। एसएसपी ने गहनता से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दी।
एडीजी की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट
एसएसपी अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। फुटेज में रोहन झा की संदिग्ध हरकतें कैद पाई गईं। जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद डीजीपी को भेज दी गई। रोहन झा अवकाश पर थे, इसलिए उनका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल, अंतरिम जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया।