
कोरबा, 31 जुलाई। जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय नत्थूलाल यादव एवं मनोज चौहान द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आगामी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक विभिन्न महापुरुषों की पुण्यतिथि एवं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
1 अगस्त (शुक्रवार) – बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि कार्यक्रम
समय: प्रातः 11 बजे
2 अगस्त (शनिवार) – पं. रविशंकर शुक्ल एवं शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की जयंती
समय: प्रातः 11 बजे
5 अगस्त (मंगलवार) – शहीद महेन्द्र जी की जयंती
समय: प्रातः 11 बजे
इन सभी आयोजनों में कांग्रेसजनों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समयानुसार उपस्थित होकर महापुरुषों के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
कार्यक्रम स्थल:
जिला कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर, कोरबा
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जननेताओं के योगदान से अवगत कराना और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाना है।