
न्यूज डेस्क। प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए जरूरी खबर है. वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के आश्रम की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को एआई के माध्यम अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट न करने की अपील की गई है. भक्तों और फॉलोअर्स से ऐसे वीडियो न बनाने की अपील की है.
आश्रम में जारी की नई एडवाइजरी
दरअसल, प्रेमानंद महाराज के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें प्रेमानंद महाराज जी के प्रवचनों को अन्य भाषाओं में परिवर्तित न करने की अपील की गई है. फॉलोअर्स से ऐसे वीडियो न बनाने, शेयर और समर्थन न करने की अपील की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि एआई (AI) से परिवर्तित भाषा मर्यादा और कानून के खिलाफ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से यह अपील की गई है.
मर्यादा और कानून के खिलाफ
एडवाइजरी में लिखा है, आप सभी को सूचित और सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी और उपदेशों को Artificial Intelligence (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं, जो कि बिल्कुल ही मर्यादा व कानून के खिलाफ है.
एआई वीडियो न बनाने की अपील
ऐसे में महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे, इसलिए कोई भी AI का प्रयोग कर ऐसे वीडियो न बनाएं, ना समर्थन करें, या ना ही कहीं शेयर करें. बता दें कि प्रेमानंद महाराज के प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है.