
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में सभी टीमें अपने लिए चीयरलीडर्स को हायर करती हैं. एक चीयरलीडर एक सीजन में लाखों की कमाई करती है।
आईपीएल में एक से बढ़कर एक चीयरलीडर हैं, जो अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हैं. यहां हम आपको मॉली से मिलवा रहे हैं, जो IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काम कर रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद की चीयरलीडर मॉली काफी खूबसूरत है. वह काफी समय से आईपीएल में काम कर रही हैं.
मॉली सनराइजर्स हैदराबाद टीम से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए बतौर चीयरलीडर काम कर चुकी हैं.
मॉली इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आईपीएल से जुड़े भी कई फोटो वह शेयर करती है.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ताजमहल के सामने साड़ी पहने हुए पोज़ दे रही थी. इससे लगता है कि उन्हें भारतीय पोशाक काफी पसंद है, इसमें वह खूबसूरत भी लग रही हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की चीयरलीडर मॉली सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि दुनिया की कई अन्य लीग में भी काम कर चुकी हैं.
आईपीएल में चीयरलीडर का कार्य आसान नहीं होता, गर्मी में डांस करना, टूर्नामेंट के दौरान लगातार ट्रेवेल करना थकान भरा होता है. चीयरलीडर को इसके लिए सैलरी के आलावा भी कई और सुविधियाँ मिलती हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने चीयरलीडर को प्रत्येक मैच का 14 से 16 हजार रूपये देती है. यानी अगर टीम प्लेऑफ तक भी ना पहुंचे तो चीयरलीडर मॉली IPL 2025 में 2 लाख से अधिक की कमाई कर लेंगी.