0 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वाडो स्पर्धा में कोरबा दुर्ग रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
कोरबा। छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ और ज़िला ताईक्वाडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वाडो स्पर्धा का आयोज़न सीपेट भवन स्याहिमुडी कोरबा में किया जा रहा है। 22 से 24नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता के मुक़ाबलों का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल , ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद ख़ान ने किया।
ताईक्वाडो खेल अनुशासन सिखाता है: मेयर
उद्घाटन अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ताइक्वांडो खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है ताइक्वांडो खेल का खिलाड़ी बहुत ही अनुशासित ढंग से खेल का प्रदर्शन करता है यहाँ पर जो कम उम्र के बच्चे कोरबा ज़िले में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने आए हैं उन खिलाड़ियों को उनको अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं देता हूँ।
मैं भी ताईक्वाडो का खिलाड़ी रहा: हितानन्द
कार्यक्रम विशेष अतिथि हितानंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि मैं भी ताईक्वाडो का खिलाड़ी रहा हूँ उस दोर के खेल और अब के में काफ़ी अंतर दिखाई दे रहा ही जो ख़िलाडी यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है उनको आगे की राष्ट्रीय स्पर्धा के चयन के लिए बधाई और जिनका चयन नहीं हो पाया उनको अच्छी मेहनत कर के अगले प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयाय होना पड़ेगा। प्रतियोगिता में आय खिलाड़ियो को स्पर्धा में शामिल होने के लिए नौशाद ख़ान ने बधाई दी।
विजेता को राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका
प्रतियोगिता में स्वागत उद्बोधन छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने दिया। अतिथियों को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सचिव लोकेश राठौर ने स्वागत कर इस स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राज्य संघ के कोषाध्यक्ष महेश दास दर्री के पार्षद अरुण वर्मा मंच पर उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव ने बताया कि हरियाणा के पंचकुला शहर में 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जगह बनाने राज्य भर के 300 खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं उक्त प्रतियोगिता में 38 सदस्यीय दल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा।
लक्ष्य करें निर्धारित तभी मिलेगी सफलता: राजीव खन्ना
कार्यक्रम की एनटीपीसी जमनीपाली के प्रोजेक्ट हेड राजीव खन्ना ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेकर देश का नाम करने की बात कही।
प्रतियोगिता को सफल बनाने 12 निर्णायक एवं अनिल सिंह, अखिलेश, रामकिशन रजनी लहरे, नताशा, ललित जोगे, दुर्गेश माँझी, अशोक यादव, अंकित प्रजापति, अंकित रॉय, भागवत पांडे, विवेक मैत्री, आयुष राजपूत, लीला यादव स्नेहा साहू, सूरज सेन, योगेश श्रीवास का सराहनीय योगदान रहा।