नई दिल्ली
Raja Murder Case : चर्चित रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर…! पत्नी सोनम और प्रेमी सहित 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पीड़ित परिवार ने की फांसी की मांग

नई दिल्ली, 08 सितंबर। Raja Murder Case : मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मामले की तफ्तीश कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 790 पन्नों की चार्जशीट दायर कर राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज सिंह कुशवाहा और उनके तीन साथियों समेत आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
हत्या की प्लानिंग की कहानी
चार्जशीट के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई 2025 को हनीमून के बहाने शिलांग पहुंचे थे और वहां से सोहरा घूमने निकले। 26 मई को दोनों लापता हो गए, जिसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 2 जून को राजा का शव वेई सावडोंग झरने के पास गहरी खाई में मिला। जांच में पता चला कि सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा पहले से रिश्ते में थे और राजा की हत्या की साजिश हनीमून ट्रिप के नाम पर रची गई थी।चार्जशीट में नामजद आरोपी
- सोनम रघुवंशी (आरोपी-1)
- राज सिंह कुशवाहा (आरोपी-2)
- विशाल सिंह चौहान (आरोपी-3)
- आकाश सिंह राजपूत (आरोपी-4)
- आनंद कुर्मी (आरोपी-5)
बाकी आरोपी
- लोकेंद्र तोमर
- बल्ला अहिरवार
- शिलोम जेम्स इन तीनों पर सबूत नष्ट करने का आरोप है। इनके खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद दाखिल की जाएगी।