कोरबा

Terror of Max Group : कटघोरा के दुर्गा मंदिर वार्ड में ‘मैक्स ग्रुप’ का आतंक…पुलिस पर संरक्षण का आरोप…यहां देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं हिंसा के वीडियो

कोरबा, 07 अगस्त। Terror of Max Group : कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक-3 के निवासी इन दिनों असुरक्षा और डर के माहौल में जी रहे हैं। वजह है, इलाके में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह, जिसे लोग ‘मैक्स ग्रुप’ के नाम से जानते हैं। इस गिरोह में दददू टंडन, संदीप कुर्रे, राज कुर्रे और उनके अन्य साथी शामिल हैं, जो लगातार मारपीट, धमकी, लूट और गाली-गलौज जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं हिंसा के वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गिरोह राह चलते लोगों को बिना किसी कारण पीटता है, रास्ता रोकता है, गाली-गलौज करता है, और इन हिंसक घटनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। खासतौर पर शराब दुकानों और अवैध शराब भट्ठियों के आसपास इनकी गतिविधियाँ ज्यादा देखी जाती हैं। इलाके के छोटे व्यापारी, राहगीर और स्कूली छात्र भी इस गिरोह से डरे हुए हैं।

पुलिस पर पक्षपात का आरोप

हाल ही में एक युवक को शराब दुकान के पास बेरहमी से पीटा गया, जिसकी शिकायत कटघोरा थाना में की गई। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर दिया। मुख्य आरोपियों के नाम तक FIR में नहीं जोड़े गए।

हालांकि कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी का कहना है कि दो पक्षों में कीचड़ उछलने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध किया गया है। दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button