
telangana chemical factory blast: हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल प्लांट सिगाची इंडस्ट्रीज में सोमवार को हुए ब्लास्ट में अब तक 39 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। मंगलवार को भी मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
telangana chemical factory blast: 24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सोमवार सुबह 8:15 से 9:35 के बीच फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और आग लग गई। आग लगने के बाद कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसा इतना भयंकर था कि बचाव कार्य 24 घंटे से लगातार चल रहा है।