
रायपुर, 01 जुलाई। Teacher Transfers : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के तबादलों पर रोक के बावजूद शिक्षा विभाग में तबादले जारी हैं। बस्तर और बिलासपुर संभाग के बाद अब दुर्ग संभाग से भी तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस बार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विभागीय स्तर पर संभागवार तबादले की प्रक्रिया जारी है, भले ही राज्य सरकार ने शिक्षकों के तबादलों पर औपचारिक रूप से रोक लगा रखी हो।
तबादलों की इस कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग के भीतर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि जब तबादलों पर रोक है, तो फिर आदेश क्यों जारी किए जा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया प्रशासनिक आवश्यकता के तहत की जा रही है।हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक राज्य स्तर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।