सरायपाली/महासमुंद, 14 अगस्त। Teacher in FIR : सरायपाली ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, लिमगांव में पदस्थ व्याख्याता संदीप साहू पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामले की शिकायत के बाद सरायपाली थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।
चरित्र प्रमाण पत्र को खराब करने की धमकी
ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं के पालकों के अनुसार, आरोपी शिक्षक कक्षा में पढ़ाई के दौरान जानबूझकर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देता था और छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता था। विरोध करने पर वह छात्राओं को धमकी देता था कि उनके चरित्र प्रमाण पत्र को खराब कर देगा, जिससे उनका आगे का भविष्य प्रभावित हो सकता है।
बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे थाना
इस घटना के सामने आने के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की पत्नी घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में रहकर पालकों पर “एक मौका और देने” की अपील करती रही और समझौते का प्रयास करती रही, ताकि मामला पुलिस तक न पहुंचे। लेकिन पीड़ितों के परिजनों ने साफ इनकार करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
सरायपाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि शिकायत और बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए और जेल भेजा जाए, ताकि शैक्षणिक संस्थानों में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है