न्यूज डेस्क।मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सुसाइड का मामला सामने आया है. जहां 37 साल की महिला ने बहुलंजिला इमारत की आठंवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतका सुरभि जैन मानसिक तौर पर परेशान थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थी. पति से विवाद के चलते वह अकेले रहती थी.
मौके से पुलिस ने मृतका का फोन बरामद किया है सुसाइड से पहले उसने अपने पिता को I am Sorry का मैसज भेजा था. पुलिस बीसीएम हाइट्स में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने सुरभि के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके. युवती ने सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग बिल्डिंग से छलांग लगा लगाई थी. पिता अशोक जैन ने बताया कि सुरभि का मानसिक इलाज चल रहा था.
इस घटना पर टीआई सीबी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार दोपहर मिली है. बीसीएम हाईट्स की 8वीं मंजिल से महिला ने कूदकर जान दे दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना के बादसे मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.