पेज 3

Famous Youtuber : इंस्टाग्राम लाइव पर फेमस यूट्यूब वंशिका ने मां को जड़े थप्पड़…! बेटी की करतूत ने मचाया सोशल मीडिया में तूफ़ान…यहां देखें Video

पीड़ित मां ने कोतवाली न्याय की लगाई गुहार

हापुड़, 06 नवंबर। Famous Youtuber : हापुड़ जिले के मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर में 4 नवंबर की रात एक सनसनीखेज घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फेमस यूट्यूब और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर वंशिका ने अपनी मां बंटी कुमारी पर हाथ उठाया। घटना के समय वंशिका अपने लिव-इन पार्टनर हिमांशु और दो अन्य साथियों के साथ वहां मौजूद थी। परिवार के मुताबिक, विवाद की जड़ वंशिका की 20 लाख रुपये की मांग थी। मां ने रुपये देने से इनकार किया, तो बातचीत हिंसक मोड़ पर आ गई। वंशिका ने अपनी मां को थप्पड़ मारे, बाल खींचे, गला दबाया और जमीन पर पटक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वंशिका ने इंस्टाग्राम लाइव पर स्ट्रीम कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता बंटी कुमारी के अनुसार, उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि वंशिका अपने यूट्यूब चैनल पर लाइफस्टाइल और फैशन वीडियो डालती हैं, लेकिन इस घटना ने उनके इमेज को पूरी तरह बदल दिया है।

पीड़ित मां ने कोतवाली न्याय की लगाई गुहार

पुलिस में दी तहरीर में आदर्श नगर कॉलोनी की बंटी कुमारी ने बताया कि वह एक साधारण गृहिणी हैं। उनकी बेटी वंशिका अपने प्रेमी हिमांशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है और हाल के दिनों में रुपयों के लालच में परिवार से दूरी बना ली थी। उन्होंने अपनी बेटी को बहुत प्यार दिया, लेकिन वह अब रुपयों के पीछे भाग रही है। चार नवंबर की रात वह दोस्तों के साथ आई और बिना वजह उन पर टूट पड़ी। वह पुत्री पर चिल्लाई, उसे समझाया, लेकिन वह नहीं रुकी। गला दबाकर वह पीड़िता को मारने पर उतारू हो गई थी। मारपीट में आई चोटें इतनी गंभीर थीं कि पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।

सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया

वंशिका के इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख फॉलोअर हैं, यूट्यूब चैनल पर 1.90 लाख सब्सक्राइबर्स। वायरल वीडियो ने लोगों में गुस्सा भड़काया और कई यूजर्स ने उन्हें शर्मनाक बेटी और रुपयों की भूखी कहकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने उनके यूट्यूब चैनल से अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया। कई फॉलोअर ने उनके साथ होने वाली प्रमोशनल डील्स रद्द करने की अपील की। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना सोशल मीडिया की चकाचौंध और पारिवारिक मूल्यों में गिरावट का प्रतीक मानी जा रही है। वंशिका की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके पुराने वीडियो अब लोगों के बीच सवाल खड़े कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button