देश

Bihar Elections 2025 : भैंस पर बैठकर नेता पहुंचे वोटिंग करने…अधिकारी हुआ मूर्छित…! मतदान केंद्रों के विविध नजारे

ग्रामीणों के बीच लोकतंत्र का अनोखा संदेश

बिहार, 06 नवंबर। Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में लोगों ने लोकतंत्र में भाग लेने का जोश दिखाया। इसी बीच एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब RJD के एक नेता भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। इस नेता ने कहा कि उनका यह कदम ग्रामीण और किसान मतदाताओं के बीच लोकतंत्र में भागीदारी का संदेश देने के लिए था। उनका यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। मतदान के दौरान आसपास के लोग और समर्थक उनके साथ आए और मतदान केंद्र तक उनका उत्साहवर्धन किया। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। यह घटना चुनावी उत्साह और ग्रामीण मतदाताओं के बीच लोकतंत्र में भागीदारी की अनोखी झलक के रूप में देखी जा रही है।

सुबह 11 बजे तक राज्य भर में 27.65% मतदान दर्ज

पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक पूरे राज्य में 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। जिलों में सबसे ज्यादा मतदान सहरसा में हुआ, जबकि सबसे कम पटना में। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में तय होगी। प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और नीतीश सरकार के 16 मंत्री शामिल हैं।

ईवीएम खराबी के तनाव में पीओ हुआ मूर्छित

मुजफ्फरपुर के सरैया में बूथ संख्या 331 एक घंटा 10 मिनट विलंब  से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम खराब था, पूरा सेट बदला गया। उसके बाद पुनः परेशानी हुई इसी घबराहट में पीओ  शशि शेखर मूर्छित होकर गिर गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। ईवीएम खराबी के तनाव को पीओ नहीं झेल पाया और मूर्छित होकर गिर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button