
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेश कोसरिया की शुक्रवार सुबह दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई, जब सभी प्रशिक्षु नियमित दौड़ अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे। अचानक राजेश की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग एक सप्ताह पहले शुरू हुई थी। राजेश को तीन दिन बाद, 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने वाला था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।