छत्तीसगढ़

BJP Attack on X : कांग्रेस की आंतरिक कलह पर बीजेपी का तंज…! कार्टून पोस्टर जारी कर कहा…?

चरणदास महंत का बयान बना सियासी मुद्दा

रायपुर, 05 सितंबर। BJP Attack on X : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंतरिक खींचतान पर बीजेपी ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक व्यंग्यात्मक कार्टून पोस्टर साझा करते हुए कांग्रेस की हालत पर तंज कसा है। पोस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत के हालिया बयान को केंद्र में रखा गया है।

बीजेपी का कटाक्ष 

बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए कार्टून पोस्टर के साथ लिखा गया है, जब पार्टी में ही अपनों पर वार होने लगे, तो समझो अंत करीब है। चरणदास महंत जी अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘चमचा’ बता रहे हैं, कांग्रेस अब सिर्फ कुछ नेताओं तक ही सिमट कर रह जाएगी। पोस्ट में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहे आपसी आरोप-प्रत्यारोप को पार्टी की आंतरिक विफलता करार दिया गया है।

चरणदास महंत का बयान बना सियासी मुद्दा

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपनी ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को ‘चमचा’ कहकर संबोधित करते दिखे। इस बयान पर कांग्रेस के भीतर भी मंथन और असहमति की खबरें हैं। बीजेपी ने इस बयान को लपकते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी आंतरिक अविश्वास और गुटबाज़ी से जूझ रही है।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

बीजेपी के इस सोशल मीडिया अभियान को आगामी चुनावी माहौल के लिहाज से रणनीतिक हमला माना जा रहा है।कांग्रेस ने इसे दिखावटी चिंता बताते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस अपने अंदरूनी मामलों को खुद सुलझाने में सक्षम है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंतरिक कलह को लेकर बीजेपी पूरी तरह से राजनीतिक आक्रमण के मूड में है। चरणदास महंत के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही यह सियासी जंग अब सीधी टकराव की शक्ल लेती जा रही है।कांग्रेस को अब न केवल विपक्ष के हमलों का जवाब देना है, बल्कि अपनी आंतरिक एकता को भी साबित करना होगा।

BJP Attack on X : BJP taunts Congress's internal conflict...! Said by releasing cartoon poster...?
BJP Attack on X

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button