सुकमा
Naxalite Commander : नक्सली कमांडरों की माताओं की करुण पुकार- बेटा, जंगल छोड़कर घर आ जा…! यहां देखें दो माताओं ने क्या कहा Video
उप मुख्यमंत्री का संवेदनशील प्रयास
रायपुर, 11 नवंबर। Naxalite Commander : यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा के पास स्थित पुरवर्ती गांव की है। जहां हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दौरा किया था और वहा उन्होंने दो प्रमुख नक्सली कमांडरों की माताओं से मुलाकात की, जिसमें माड़वी हिडमा की मां माड़वी पुंजी और बरसे देवा की मां बारसे सिंगे से मिली।
उपमुख्यमंत्री ने उनकी माताओं से कहा था कि, वे अपने बेटों को हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करें। जिसके बाद उनकी माताओं ने सार्वजनिक रूप से अपने बेटों से आग्रह किया कि वे जंगलों में बंदूक के साथ घूमने की बजाय अपने घर‑परिवार के पास लौटें।
उन्होंने अपने बच्चों से अपील की, परिवार, गांव, समाज को छोड़कर जंगल में हथियार लेकर भटकने से किसी का भला नहीं हो रहा है। अपने हथियार छोड़कर पुनर्वास का रास्ता चुनो और समाज, परिवार, परिजनों के बीच रहकर विकास तथा सबके हित के लिए कार्य करें। उनकी माताओं ने वीडियो जारी कर अपने बेटों को पुनर्वास करने की अपील की है।



