
Sex Racket : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 63 साल महिला शशि उपाध्याय समेत दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट जयंती नगर के एक घर से संचालित हो रहा था, जहां व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से डील की जाती थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयंती नगर में एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर मोहन नगर थाना पुलिस दो जवानों को ग्राहक बनाकर उस घर में भेजा। वहां मौके पर सेक्स रैकेट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जयंती नगर निवासी शशि उपाध्याय, सन्तराबाड़ी निवासी जसप्रीत सिंह, और जयंती नगर निवासी लखन सिंह को गिरफ्तार किया।
मौके से पुलिस ने 12,000 रुपए नकद भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार, शशि उपाध्याय व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करती थी और 2,000 रुपये अतिरिक्त लेकर लड़कियों को उपलब्ध कराती थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस रैकेट में कांकेर, रायगढ़, और कोलकाता से लड़कियों को बुलाया जाता था। ये लड़कियां घर में मौजूद थीं, जब पुलिस ने छापा मारा। स्थानीय लोगों को इस घर में संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।