
CG VIdhansabha Monsoon Session Live: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विभागों से जुड़े प्रश्न लगाए गए हैं। वहीं 4 ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं। विधायक राजेश अग्रवाल एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना को लेकर सवाल उठाएंगे।
CG VIdhansabha Monsoon Session Live: इसके अलावा, आज सदन में चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। ये याचिकाएं विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी पेश करेंगे। वहीं सदन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप प्रस्तुत करेंगे।