Minor Student Murder : रायपुर की छात्रा की निर्मम हत्या…! सोशल मीडिया पर वायरल CCTV ने खोला राज
एक दूसरे के थे रिश्तेदार

रायपुर, 04 जुलाई। Minor Student Murder : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा मुस्कान धीवर की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी साहिल धीवर को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
आरोपी और मृतका आपस में दूर के रिश्तेदार थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, साहिल को शक था कि मुस्कान का किसी अन्य लड़के से अफेयर है और वह उससे बात करती है। इसी शक के चलते साहिल ने मुस्कान की हत्या की साजिश रची और 26 जून को उसे घूमाने के बहाने गांव से बाहर एक तालाब के पास ले गया।
चाकू और पत्थर से की निर्मम हत्या
तालाब के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने चाकू और पत्थर से हमला कर मुस्कान की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
27 जून की दोपहर तोर्रा तालाब के पास खेत में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की गई। घटनास्थल के पास से आरोपी साहिल की चप्पल और गमछा बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके पिता ने की।
CCTV फुटेज बना अहम सुराग
वारदात से पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें मुस्कान एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही है। यह लड़का साहिल धीवर ही था, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की।
साहिल वारदात के बाद भाटापारा रेलवे स्टेशन में बाइक खड़ी कर महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया था। खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक हफ्ते तक उसकी तलाश की और आखिरकार उसे गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साहिल ने हत्या करना कबूल कर लिया है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि, “CCTV और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था, लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।”
एक छोटी उम्र की छात्रा की जलन और शक (Muskan Murder Case) की वजह से हुई निर्मम हत्या ने पूरे रायपुर जिले को हिला कर रख दिया है। यह मामला समाज में युवाओं में बढ़ती असहिष्णुता और मानसिक अस्थिरता पर भी सवाल खड़ा करता है। पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी जांच से हत्यारा पकड़ में आ गया, लेकिन एक परिवार हमेशा के लिए अपनी बेटी को खो चुका है।