Uncategorized

अब नहीं मारूंगी, फिर ऐसा किया तो…’, पति को पीटने वाली हर्षिता के बदले सुर, रात भर खड़ी होकर मांगती रही माफी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में घरेलू हिंसा का शिकार हुए पति लोकेश माझी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसकी पत्नी उसे बेरहमी से पीटती और लात मारती दिख रही थी. कुछ ही समय में यह दर्दनाक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. आरोपी पत्नी की मां और भाई वहीं मौजूद थे. मां अपनी बेटी का हाथ पकड़ने की कोशिश भी कर रही थी, लेकिन उसे रोकने के लिए ज्यादा मेहनत न करते हुए दोनों तमाशा देख रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद अब पत्नी के सुर बदलते दिख रहे हैं.

 

इस मामले में पीड़ित लोकेश माझी ने पत्नी के खिलाफ सतना पुलिस में शिकायत लिखवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब हर्षिता रैकवार नाम की इस महिला ने हाथ जोड़ कर माफी मांगना शुरू कर दी है. उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और उससे बहुत प्यार करती है. हर्षिता रैकवार ने दावा किया है कि उसने पहली बार अपने पति पर हाथ उठाया था और आगे से ऐसा नहीं करेगी.

 

दहेज प्रताड़ना में फंसाने की दी थी धमकी

लोकेश माझी इंडियन रेलवे में लोकोपायलट है. उसने सतना पुलिस में जो तहरीर दी, उमसें बताया कि उसकी शादी हर्षिता रैकवार से जून 2023 में हुई थी. शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ था कि पत्नी और परिवार वालों ने लोकेश को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और झूठे केस दर्ज करवाने की धमकी दी.

लोकेश माझी का दावा है कि उसने न शादी के पहले और न बाद में कभी दहेज की मांग की है. उसके परिवार वालों ने भी कभी दहेज नहीं मांगा. उसने तो एक गरीब घर में शादी की थी.

 

लोकेश ने घर में लगाए थे कैमरे

इस प्रताड़ना से परेशान होकर लोकेश ने घर में कैमरा लगवाए थे. 20 मार्च को हुई यह घटना इन्हीं सीसीटीवी में कैद हो गई. इस सबूत के आधार पर पुलिस ने हर्षिता रैकवार, उसकी मां और भाई पर केस दर्ज करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.

‘कसम खाती हूं दोबारा ऐसा नहीं होगा’- पत्नी

हर्षिता रैकवार अब मीडिया में आकर कह रही है कि वो कभी दोबारा ऐसा नहीं करेगी, अब वह केवल अपना घर बचाना चाहती है. हर्षिता रैकवार का कहना है, “हम लोग बाहर गए थे, तभी उन्होंने (लोकेश माझी ने) कुछ उल्टा सीधा बोल दिया, जिसके बाद घर पर आकर बहस हुई. हम बैग पैक कर के अपने मायके जा रहे थे. हमने उनसे पूछा कि मंगलसूत्र कहां है तो उन्होंने कहा कि उनके पास नहीं है. बहस के बीच में उन्होंने हमें धक्का दे दिया, जिसके बाद पहली बार हमारा हाथ उठ गया.”

अपनी मां का जिक्र कर हर्षिता रैकवार ने कहा, “हम अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. हमारी मां भी वहीं मौजूद थीं. उन्होंने हमें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन हमें बहुत गुस्सा आ रहा था.”

‘दोबारा गलती हुई तो घर से निकाल देना’- पत्नी

 

हर्षिता ने अपनी गलती मानते हुए कहा, “हम सबसे माफी मांगने को आए हैं. हमें एक होना है और अपने पति को तलाक नहीं देना है. हम हाथ जोड़कर-पैर पकड़कर माफी मांगना चाहते हैं. हमसे दोबारा कभी गलती नहीं होगी. अगर होती है तो घर से बाहर निकाल देना.”

पति की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता रैकवार अपने पति से मिलने उसके घर पटना पहुंची थी. लोकेश ने उसे घर में नहीं घुसने दिया, लेकिन अपने बेटे को अंदर ले लिया. इसके बाद रात भर हर्षिता घर के बार ही रही. लोकेश का मानना है कि हर्षिता रैकवार की माफी झूठी है. वह फिलहाल तो माफी मांग रही है, लेकिन बाद में कुछ भी कर सकती है. लोकेश माझी ने कहा कि उसे हर्षिता पर भरोसा नहीं, इसलिए वह उसकी माफी स्वीकार नहीं कर पाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button