छत्तीसगढ़
RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ में ई-चालान का भुगतान केवल अधिकृत पोर्टल से…! यहां लिंक पर क्लिक करें
फर्जी वेबसाइटों और धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह

रायपुर, 05 सितंबर। RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों से संबंधित आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही करें। विभाग ने हाल ही में सामने आए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए यह चेतावनी जारी की है।
परिवहन विभाग ने बताया कि कुछ ठग फर्जी मैसेज और ई-मेल के जरिए नागरिकों को चालान भरने के लिए अनधिकृत लिंक भेज रहे हैं, जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। विभाग ने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी अज्ञात वेबसाइट, कॉल या मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई भुगतान करें।
ऐसे करें ई-चालान का सुरक्षित भुगतान
- अधिकृत पोर्टल पर जाएं: https://echallan.parivahan.gov.in
- “Pay Online” विकल्प चुनें
- वाहन नंबर और चेसिस/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें
- चालान विवरण देखने के बाद सीधे ऑनलाइन भुगतान करें