Featuredकोरबापुलिससामाजिक

Korba: जनता से जुड़ें, अपराधियों पर टूटें..कोरबा एसपी के कथन मायने क्या है..

कौन हो रहे अलर्ट, किनका दिल हुआ हर्ट

कोरबा, 1 अगस्त 2025 ।जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में आज एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं पुलिस अधीक्षक कोरबा ने की। बैठक में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपराधों के त्वरित निराकरण पर बल

पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लंबित अपराध, मर्ग एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता एवं सक्रियता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

रात्रि गश्त एवं सघन पेट्रोलिंग के निर्देश

गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त को नियमित और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश

 

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने नागरिकों से सहयोगात्मक पुलिसिंग की अपील करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर त्वरित समाधान किया जाए।

 

पुलिस अधीक्षक का संदेश

“पुलिसिंग का उद्देश्य सिर्फ कानून का पालन कराना नहीं, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद बढ़ाएं एवं भरोसेमंद पुलिसिंग सुनिश्चित करें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button