रायपुर, 12 दिसंबर। DSP Dispute Case : छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से चर्चा में रहे डीएसपी कल्पना वर्मा मामले पर रायपुर पुलिस का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। मामला तेजी से सुर्खियों में आने के बाद SSP ने स्पष्ट किया है कि पुलिस को अब तक प्रेम प्रसंग या ठगी से जुड़ी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पूरा विवाद आपसी धन–लेनदेन और आर्थिक भरोसेघात से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।
दो अलग-अलग थानों में दर्ज हुईं शिकायतें
इस मामले में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पंडरी पुलिस स्टेशन जहां हेमंत वर्मा ने बरखा टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं खम्हारडीह पुलिस थाने में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा और राकेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसकी कार रख ली और बुरी नीयत से उसके चेक भी ले लिए।
SSP का बयान-लेनदेन का विवाद है लव ट्रैप नहीं
एसएसपी ने मामले पर कहा, दोनों शिकायतें आर्थिक लेनदेन से जुड़ी हैं। पुलिस को प्रेम प्रसंग, लव ट्रैप या ठगी से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायतों का परीक्षण कर दोनों प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाएगा।
हालांकि घटना के संदर्भ में डीएसपी कल्पना वर्मा का नाम सोशल मीडिया एवं चर्चाओं में तेजी से उछल रहा है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि न तो कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत है और न ही उनसे संबंधित किसी आपराधिक मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस दोनों थानों में दर्ज शिकायतों को एक-एक कर जांचने के बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई (DSP Dispute Case) करेगी। SSP का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेकिन तथ्यों के आधार पर जांचा जाएगा।