
US President Donald Trump on F-1 Visa: नई दिल्ली। अमेरिका की नामी यूनिवर्सिटियों में पढ़ रहे भारतीय सहित सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्र इस समय गहरे तनाव में हैं। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कई छात्रों के एफ-1 स्टूडेंट वीजा और SEVIS रिकॉर्ड को अचानक रद्द कर दिया है। SEVIS एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग सिस्टम है, जिसे अमेरिकी सरकार के निर्देशों के तहत संचालित किया जाता है। वीजा रद्द होने का असर दुनिया भर के छात्रों पर पड़ा है, जिसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं।
US President Donald Trump on F-1 Visa: असल में पिछले कुछ हफ्तों में हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, UCLA, कोलंबिया, पेनसिल्वेनिया, ड्यूक, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और नॉर्थईस्टर्न जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों ने पुष्टि की है कि उनके कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा रद्द किए गए हैं। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी और स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि कुछ मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रोटेस्ट में भागीदारी को लेकर चिंताएं थीं, खासकर उन छात्रों के लिए जो प्रो-फिलिस्तीन एक्टिविज्म से जुड़े थे। हालांकि, कई यूनिवर्सिटियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई ज्यादातर इमिग्रेशन स्टेटस में तकनीकी खामियों या SEVIS रिकॉर्ड में त्रुटियों के कारण हुई है।
US President Donald Trump on F-1 Visa: भारतीय छात्रों में बढ़ी बेचैनी
अमेरिका की ओर से जारी किसी आधिकारिक दस्तावेज में भारतीय छात्रों का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सबसे बड़ी आबादी में से एक हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यह कार्रवाई भारतीय छात्रों को भी प्रभावित कर रही है।
US President Donald Trump on F-1 Visa: हर साल 2 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं अमेरिका
हर साल 2 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए अमेरिका जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स) कोर्सेज में दाखिला लेते हैं। ऐसे में वीजा या इमिग्रेशन रिकॉर्ड के अचानक रद्द होने की खबरों ने भारतीय छात्रों में बेचैनी पैदा कर दी है। दिल्ली की रहने वाली नेहा अग्रवाल, जो UCLA में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं, कहती हैं, “हम अपने सहपाठियों के वीजा रद्द होने की खबरें सुनकर डरे हुए हैं। हर कोई अपना SEVIS स्टेटस चेक कर रहा है। हमें डर है कि कहीं हमें भी बिना किसी चेतावनी के अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर न कर दिया जाए।”
US President Donald Trump on F-1 Visa: क्या है एफ-1 स्टूडेंट वीजा
एफ-1 वीजा अमेरिका में पूर्णकालिक शैक्षणिक पढ़ाई के लिए दिया जाने वाला वीजा है। यह वीजा पढ़ाई के दौरान सीमित काम करने के अधिकार भी देता है, जैसे ऑन-कैंपस नौकरियां या OPT (ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) प्रोग्राम। इस वीजा के जरिए छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई इमिग्रेशन नियम तोड़ा जाता है, तो यह वीजा तुरंत रद्द हो सकता है।
US President Donald Trump on F-1 Visa: कई यूनिवर्सिटियों ने इस मामले में अमेरिकी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। UC सिस्टम के मुताबिक, उनकी यूनिवर्सिटी में ही लगभग 35 छात्रों के वीजा या इमिग्रेशन स्टेटस रद्द किए गए हैं। नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने बताया कि 40 से ज्यादा छात्र और पूर्व छात्र इससे प्रभावित हुए हैं। हालांकि यूनिवर्सिटियां अभी कानूनी सहायता दे रही हैं और छात्रों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दे रही हैं।