Breakingछत्तीसगढ़

Big Action by ACB : बिग ब्रेकिंग…! ACB का बड़ा एक्शन…नौकरशाह सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की 16 संपत्तियां हुईं कुर्क…यहां देखें

पहले भी हुई थी ED की कुर्की

रायपुर, 23 सितंबर। Big Action by ACB : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नौकरशाह सौम्या चौरसिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने भ्रष्टाचार से अर्जित बताई गई लगभग 8 करोड़ रुपए मूल्य की 16 अचल संपत्तियों को अंतरिम रूप से कुर्क किया है। EOW-ACB द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, सौम्या चौरसिया के विरुद्ध दर्ज अपराध क्रमांक-22/2024, धारा 13(1)(बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि ये संपत्तियां बेनामी नामों से खरीदी गईं थीं और इनका संबंध कथित रूप से कोयला लेवी व अन्य भ्रष्ट स्रोतों से प्राप्त धन से है।

पहले भी हुई थी ED की कुर्की

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पहले से ही दर्ज है। जांच में उनके द्वारा लगभग 45 अचल संपत्तियां, जिनकी कीमत लगभग 47 करोड़ रुपए आंकी गई है, अपने करीबी रिश्तेदारों जैसे सौरभ मोदी, अनुराग चौरसिया एवं अन्य के नाम पर खरीदी गई थीं। इनमें से 29 अचल संपत्तियों (करीब 39 करोड़ रुपए) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पहले ही कुर्क किया जा चुका है।

स्पेशल कोर्ट का आदेश

EOW ने शेष 16 संपत्तियों की कुर्की के लिए 16 जून 2025 को विशेष न्यायालय, रायपुर में आवेदन प्रस्तुत किया था। सुनवाई के बाद 22 सितंबर 2025 को न्यायालय ने इन संपत्तियों की अंतरिम कुर्की का आदेश पारित किया। इन संपत्तियों का कुल मूल्य लगभग 8 करोड़ रुपए आंका गया है।

रायपुर EOW की पहली कुर्की कार्रवाई

यह कुर्की कार्यवाही राज्य EOW रायपुर द्वारा की गई पहली कार्रवाई है, जिसे शासन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। EOW ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध भी भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button