
कोरबा। दीपका एसईसीएल कॉलोनी के एक बंद क्वार्टर में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुरक्षाकर्मियों ने छापा मारकर भीतर से दो युवक और दो युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। चौकाने वाली बात यह है कि क्वार्टर का ताला तोड़कर यह सब खेल चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में युवतियों ने कहा कि पकड़े गए युवक उनके बॉयफ्रेंड हैं और वे खुद उनके बुलावे पर वहां आई थीं। घटना सामने आने के बाद कॉलोनी में चर्चा गर्म है।
बताया जाता है कि दीपका में खाली पड़े क्वार्टरों का अवैध सौदा आम बात हो गई है। कई लोग पैसों के बदले इनका उपयोग कराते हैं, तो कुछ सीधे ताला तोड़कर कब्जा जमा लेते हैं। इन्हीं की आड़ में इस तरह की हरकतें खुलेआम चल रही हैं।
फिलहाल पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच का विषय है कि उन्हें इस काम की शह किससे मिली और वे कब से इस क्वार्टर का इस्तेमाल कर रहे थे।