Congress in-Charge सचिन पायलट पहुंचे रायपुर…! चुनाव आयोग की चुप्पी पर उठाए सवाल…यहां सुनिए VIDEO
यूनिफाइड कमांड बैठक को लेकर बीजेपी पर तंज
बिलासपुर, 09 सितंबर। Congress in-Charge : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोट चोरी का मुद्दा गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया है, जहां पार्टी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर रही है। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
राहुल गांधी ने रखे तथ्य
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी के प्रकरण को लेकर राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, वे बेहद गंभीर हैं। चुनाव आयोग ने अब वोटर लिस्ट नहीं देने का कानून बना दिया है, यह दिखाता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले का आगे खुलासा करेगी और छत्तीसगढ़ की जनता को बताएगी कि वोट चोरी कैसे की जा रही है।
हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत
बिलासपुर में आयोजित इस सम्मेलन के बाद कांग्रेस एक विशाल हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी, ताकि जनता को इस मुद्दे से सीधे जोड़ा जा सके।
कांग्रेस में चुनावी नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों पर सचिन पायलट ने स्पष्ट कहा, जब कांग्रेस चुनाव लड़ती है, तो पार्टी चुनाव लड़ती है, केवल व्यक्ति नहीं। सभी को जिम्मेदारी दी जाती है और हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ये सरकार सिर्फ धुआं फेंक रही है, जनता की असल समस्याओं पर कोई काम नहीं हो रहा।
यूनिफाइड कमांड बैठक को लेकर बीजेपी पर तंज
यूनिफाइड कमांड की बैठक और सुरक्षा मुद्दों पर भी पायलट ने बयान देते हुए कहा, बीजेपी इसमें राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करती है। ज्यादा प्रचार होता है, लेकिन असल में पारदर्शिता की कमी है। सवाल यह है कि काम कितना और कैसे हो रहा है?
बिलासपुर से कांग्रेस का यह आक्रामक रुख आने वाले दिनों में राज्य की सियासत को और गर्मा सकता है। वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।



