
रायपुर। इनकम टैक्स (IT) की टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर्स और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में सत्यम बालाजी ग्रुप के कार्यालयों और घरों की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और टैक्स चोरी की आशंका जताई है। आयकर विभाग की टीम इस समय बड़ी संख्या में जांच कर रही है।