Uncategorized

IPL 2025: पंजाब किंग्स की खुलने वाली है किस्मत, आ गया प्रीति जिंटा का ‘हीरो’, करोड़ों में हुआ सौदा खरा-खरा

IPL का कारवां अपने 18वें सीजन में पहुंच चुका है. लेकिन, अभी भी कई टीमें ऐसी है, जिनकी खिताबी जीत का खाता नहीं खुला है. पंजाब किंग्स भी उन्हीं टीमों में से एक है. मगर IPL 2025 में पंजाब किंग्स की किस्मत की चाबी खुलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रीति जिंटा ने करोड़ों रुपये खर्च कर जिस खिलाड़ी का सौदा किया है, उसकी डिक्शनरी में हाल-फिलहाल में हार शब्द मिटे दिखे. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की, जिन्होंने बीते एक साल में जिस टूर्नामेंट में कदम रखा है, वहां से चैंपियन बनकर निकले. और, अब बारी प्रीति जिंटा के पंजाब किंग्स को जिताने की है.

पंजाब ने 26.50 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीदा

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खुद से जोड़ा. पंजाब किंग्स ने अपने पर्स से 26.50 करोड़ रुपये निकालकर अय्यर को खरीदा है. इतनी बड़ी रकम के साथ अय्यर पंजाब किंग्स ही नहीं बल्कि IPL इतिहास के भी महंगे खिलाड़ियों में एक हैं. पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को ही कप्तानी भी दी है.

अय्यर कैसे चमकाएंगे पंजाब किंग्स की किस्मत?
श्रेयस अय्यर अब कैसे पंजाब किंग्स की किस्मत पलट सकते हैं. अपनी कप्तानी में उसे उसका पहला आईपीएल खिताब दिला सकते हैं, आइए जानते हैं. दरअसल, पिछले 12 महीनों में अय्यर ने क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ हासिल किया है, वो पंजाब किंग्स के IPL 2025 का चैंपियन बनने की ओर इशारा करते हैं.

 

12 महीने में श्रेयस अय्यर ने जीते खिताब ही खिताब

अय्यर ने मार्च 2024 में रणजी ट्रॉफी जीता. मई 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाया. अक्टूबर 2024 में उन्होंने इरानी कप जीता. दिसंबर 2024 में श्रेयस अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट जीता और अब मार्च 2025 में उन्होंने टीम इंडिया के साथ मिलकर ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया बल्कि टूर्नामेंट में भारत के हाईएस्ट रन गेटर भी रहे.

श्रेयस अय्यर की खिताबी जीत का सिलसिला अगर यूं ही बरकरार रहता है तो एक खिताब उनकी झोली में मई 2025 में भी गिर सकता है. इस IPL फतेह के साथ वो अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स का खाता भी खोल सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button