
china-america-trade-war-34-Percentage-tariff-supply-chain-impact
China America Trade War: वाशिंगटन/बीजिंग। china-america-trade-war-34-tariff-supply-chain-impact: चीन ने अमेरिका के नए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कदम उठाते हुए 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी सामानों पर 34% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह फैसला अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर बढ़ाए गए शुल्क के जवाब में आया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा शुल्क के अलावा यह अतिरिक्त कर लागू होगा।
china-america-trade-war-34-tariff-supply-chain-impact: अमेरिका ने शुरू किया ट्रेड वॉर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन सहित कई देशों से आयात पर 10% से 34% तक अतिरिक्त शुल्क लगाए। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि चीन की व्यापार नीतियां अमेरिकी उद्योगों को नुकसान पहुंचा रही हैं। चीन ने इसे “एकतरफा और असंतुलित” करार देते हुए अपने हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया।
china-america-trade-war-34-tariff-supply-chain-impact: वैश्विक महंगाई का खतरा
विश्लेषकों का कहना है कि यह व्यापार युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। दोनों देशों के बीच तनाव से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो सकता है, जिससे उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह संघर्ष जारी रहा तो ग्लोबल सप्लाई चेन भी प्रभावित होगी।