
कोरबा, 30 सितंबर 2025। इस बार लाल मैदान का दशहरा उत्सव बेहद खास और यादगार होने जा रहा है। यहां 112 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जो जिले का सबसे बड़ा आकर्षण बनेगा।
हसदेव ताप विद्युत संयंत्र, कोरबा पश्चिम के कर्मचारियों की दशहरा उत्सव समिति दिन-रात जुटकर इस विशाल रावण को खड़ा कर रही है। गुरुवार की रात जैसे ही घड़ी आठ बजाएगी, दस सिरों वाला रावण लाल-लाल आंखें दिखाते हुए अट्टहास करेगा।
उत्सव समिति के मुताबिक शाम से ही मैदान में मेले की रौनक बिखर जाएगी। झूले, मिठाइयों और खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ होगी, तो दूसरी ओर परिवार आतिशबाजी और लेजर शो का लुत्फ उठाएंगे। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते लाल मैदान में चारों तरफ़ “राम-राम” के जयकारे गूंजेंगे।
आसमान में छूटती आतिशबाजी और गगनभेदी धमाकों के बीच जब 112 फीट का रावण धधक कर गिरेगा, तो पूरे कोरबा में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश गूंज उठेगा।