BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba Breaking: अमरदीप ज्वेलर्स को निगम ने किया सील..कारोबारियों में मचा हड़कंप, पढ़े क्या है मामला…

कोरबा. नगर पालिक निगम कोरबा के बडे़ बकायादारों की सम्पत्तियॉं सील किए जाने की कार्यवाही अब प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी कडी में आज नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत बालको के हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित अमरदीप ज्वेलर्स को निगम द्वारा सील कर दिया गया है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए टास्क फोर्स का गठन किया है, जो बडे़ बकायादारों को चिन्हांकित कर नियमों के तहत उनकी सम्पत्तियों को सील करने की लगातार कार्यवाही करेगा।

नगर पालिक निगम केरबा को सम्पत्तिकर, समेकित कर, भवन, दुकान किराया सहित विभिन्न करों की करोड़ों रूपये की बकाया राशि बकायादारों से प्राप्त करनी है, वर्तमान में 01 लाख रूपये से अधिक की बकाया राशि वाले लगभग 119 बडे़ बकायादार तथा 50 हजार रूपये से 01 लाख रूपये के बीच की बकाया राशि के 286 बकायादार हैं, जिन्हें बार-बार नोटिस देने, वारंट जारी किए जाने के बावजूद भी उनके द्वारा करों की बकाया राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई जा रही, जिसके परिणाम स्वरूप एक ओर जहॉं बकाया राशि बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर निगम को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है, इससे एक ओर जहॉं नगर विकास के कार्य प्रभावित होते हैं, वहीं दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय द्वारा मंगलवार को ली गई राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में राजस्व निरीक्षकों ने बताया कि इन बड़े बकायादारों के पास बार-बार जाने व बकाया राशि जमा करने का आग्रह किए जाने के बावजूद भी इनके द्वारा बकाया कर राशि जमा नहीं कराई जा रही है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन बकायादारों के विरूद्ध नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।

अमरदीप ज्वेलर्स पर 02 लाख रू. का बकाया

हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको स्थित जिस अमरदीप ज्वेलर्स को आज निगम द्वारा सील किया गया है, उसकी 04 सम्पत्तियों पर लगभग 02 लाख रूपये का कर बकाया है। निगम के राजस्व कर्मचारियों द्वारा बार-बार तगादा करने, वारंट जारी किए जाने के बावजूद भी इनके द्वारा उक्त बकाया राशि जमा नहीं कराई गई, परिणाम स्वरूप आज सीलिंग की कार्यवाही की गई।

टास्क फोर्स (कार्य दल) का गठन

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के बडे़ बकायादारों से बकाया राजस्व की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने एवं इस हेतु ठोस कार्यवाही किए जाने हेतु टास्क फोर्स (कार्य दल) का गठन किया है, गठित दल में संबंधित जोन के जोन कमिश्नर नोडल अधिकारी होंगे, वहीं राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है, तथा सदस्य के रूप में अतिक्रमण शाखा प्रभारी व निगम के 07 जोन के जोन उप प्रभारी एवं संबंधित वार्डो के वार्ड प्रभारी कार्य दल में शामिल किए गए हैं। कार्य दल का गठन करते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने दल को निर्देशित किया है कि वह बडे़ बकायादारों को चिन्हांकित कर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत संबंधित बडे़ बकायादारों की वारंट किए गए सम्पत्तियों को सील बंद किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा की गई कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

बकाया राशि जमा कराएं, असुविधा से बचें

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के सभी बकायादारों से कहा है कि निगम के देय करों की बकाया राशि तत्काल निगम कोष में जमा कराएं तथा निगम द्वारा की जाने वाली किसी कायवाही से होने वाली असुविधा बचें। उन्होने कहा है कि निगम के विभिन्न करों से प्राप्त होने वाली राशि के द्वारा ही नगर विकास के कार्यो के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी व इनका निरतर उपलब्धता सुनिश्चित करने से जुड़े कार्य कराए जाते हैं, अतः आवश्यक है कि करों का भुगतान समय पर किया जाए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बकायादारों, करदाताओं से कहा है कि समय पर कर की राशि जमा न कराए जाने पर बकाया राशि बढ़ती जाती है, जिसे एक न एक दिन जमा करना ही होगा, अतः समय पर करों का भुगतान करें। उन्होने कहा कि निगम के कार्य दल द्वारा बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों को सील किए जाने की कार्यवाही निरंतर की जाएगी, अतः बकाया राशि को तत्काल जमा कराएं तथा कार्यवाही से होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button