रायपुर
Bar License Suspended : रायपुर के 7 बारों का लाइसेंस निलंबित…कलेक्टर ने दी बड़ी चेतावनी…? यहां सुनिए
अपराध में बढ़ोतरी बना चिंता का कारण
रायपुर, 30 सितंबर। Bar License Suspended : राजधानी रायपुर में देर रात तक नियम विरुद्ध खुले रहने वाले सात बियर बारों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गौरव सिंह ने इन बारों के लाइसेंस तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिए हैं। यह पहली बार है जब एक साथ इतने बारों पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर गौरव सिंह ने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा के बाद भी खुले रहने वाले बार, होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।



