देश

LJP MP : शांभवी चौधरी का वीडियो वायरल…! दोनों हाथों पर स्याही…पिता ने किया इशारा तो बदले हाथ…यहां देखें Video

विपक्ष ने साधा निशाना

पटना, 08 नवंबर। LJP MP : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी मतदान के बाद एक वीडियो वायरल होने के चलते विवादों में घिर गई हैं। इस वीडियो में शांभवी के दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान दिखाई दे रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दो बार मतदान किया है।

वायरल क्लिप में शांभवी पहले अपना दायाँ हाथ उठाकर स्याही लगी उंगली दिखाती हैं, फिर तुरंत बायाँ हाथ उठाती हैं, जिस पर भी स्याही का निशान दिखता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

विपक्ष ने साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। अब जब यह बात सामने आ गई, तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आंखों से इशारा कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है?

कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी और एनडीए पर निशाना साधा। अपने आधिकारिक अकाउंट से कांग्रेस ने व्यंग्य करते हुए लिखा, गजब खेला है।

सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, यह भाव ही सब कुछ कह देता है, कैमरे पर कुछ ज़्यादा ही खुलासा हो गया।

एक अन्य यूजर ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, वाह @ECISVEEP! आपकी पारदर्शिता और दक्षता लाजवाब है। क्या एनडीए उम्मीदवारों को 2.2 वोट की अनुमति है?

अधिकारियों का दावा- केवल एक बार डाला वोट

वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शांभवी चौधरी ने केवल एक बार मतदान किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों हाथों पर स्याही गलती से लग गई, संभवतः जब उन्होंने स्याही लगी उंगली से दूसरी उंगली को छुआ।

यह घटना 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान हुई थी। शांभवी चौधरी अपने पिता — JDU के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ मतदान करने पहुँची थीं। मतदान के बाद परिवार ने मीडिया के सामने स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं थीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button