
कोरबा। जिले के ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता की आड़ लेकर भयादोहन और वसूली करने वालों पर अब सीधे मुख्यालय में शिकायतें पहुंचने लगी हैं। सरगबुंदिया के डॉक्टर प्रदीप कश्यप ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर दो स्थानीय पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डॉ. कश्यप का कहना है कि दोनों पत्रकार उनसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने और झूठी खबरें चलाने की धमकी दी जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि यह घटनाक्रम उनके क्लिनिक और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 21 सितंबर को दोनों आरोपी उनके क्लिनिक पहुंचे और सीधे तौर पर पैसों की मांग की। इसके बाद जब उन्होंने इंकार किया तो एक पत्रकार ने अपने पोर्टल पर उनके खिलाफ भ्रामक खबर प्रकाशित कर दी।
डॉ. कश्यप ने पुलिस से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकारिता की आड़ में चल रहे इस तरह के कृत्यों पर रोक लग सके।