Fraud from ATM : कोरबा में एटीएम से ठगी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार…! पुलिस कर रही पूछताछ
डायल 112 की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी

कोरबा, 16 जुलाई। Fraud from ATM : कोरबा में एटीएम से ठगी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डायल 112 की सतर्कता से इन चोरों को रंगे हाथों पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। यह गिरोह एटीएम मशीन में तकनीकी छेड़छाड़ कर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहा था।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी बालकों परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम में सक्रिय थे। ठगी की उनकी योजना बेहद चालाकी से तैयार की गई थी:
- आरोपी एटीएम मशीन के कैश डिस्पेंसर (पैसा निकलने वाली जगह) पर काली पट्टी चिपका देते थे।
- जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने एटीएम में आता, तो मशीन से पैसे बाहर नहीं निकलते, हालांकि खाते से राशि कट जाती थी।
- जैसे ही पीड़ित व्यक्ति पैसे न निकलने पर बैंक की ओर जाता, आरोपी पट्टी हटा कर एटीएम से अटके हुए पैसे निकालकर फरार हो जाते।
इस तरह कई लोग भ्रमित होकर बैंक के चक्कर काटते रहते और आरोपी बिना किसी संदेह के पैसा लेकर निकल जाते।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनकी पहचान निम्नानुसार की गई है, मो. अरफात शेख (21 वर्ष), पिता मो. अशफाक इशरत, दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अचलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
डायल 112 की भूमिका सराहनीय
इस ठगी की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। तत्पश्चात उन्हें स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और क्या इन्होंने अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातें की हैं।
सावधानी जरूरी
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, यदि एटीएम से पैसे नहीं निकलें और राशि कट जाए तो मशीन की जांच करें या वहीं मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें। किसी अज्ञात व्यक्ति की गतिविधि पर संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। डायल 112 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि तकनीक के साथ-साथ धोखाधड़ी के तरीके भी बदल रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को सजग रहना होगा। पुलिस की तत्परता और डायल 112 की सतर्कता से एक बड़ी ठगी रुक गई है।