Baijnath Dham Yatra : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा से बैजनाथ धाम यात्रा पर निकले…!
श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरबा. 13 जुलाई। Baijnath Dham Yatra : सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बैजनाथ धाम देवघर (झारखंड) के लिए कोरबा से प्रथम जत्था रवाना हुआ। इस धार्मिक यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया।
इस अवसर पर कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह राजपूत, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल एवं सुरक्षित यात्रा की कामना की।
श्रद्धालुजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। वे गंगाजल लेकर देवघर स्थित पावन बैजनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे। यह यात्रा लगभग 120 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा के रूप में पूरी की जाएगी, जो श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।
जत्था रवाना होने के पूर्व पूजा-अर्चना कर यात्रा की सफलता की कामना की गई। क्षेत्रवासियों ने इस धार्मिक आयोजन की सराहना की और श्रद्धालुओं को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।